Home » औरंगाबाद में बाइक और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत और 9 जख्मी, घायलों की स्थिति गंभीर
बिहार

औरंगाबाद में बाइक और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत और 9 जख्मी, घायलों की स्थिति गंभीर

रफीगंज (औरंगाबाद)। औरंगाबाद में बाइक और टेंपो के बीच शनिवार को भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार विकास कुमार की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार ओबरा पथ के चंद्रेहटा कड़सारा गांव के बीच बाइक और टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में 25 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गई। लगभग नौ लोग घायल हो गए। मृतक के भाई कुटकुरी गांव निवासी विनोद रविदास के पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि मेरा भाई एवं गांव के ही रवि शंकर पासवान के पुत्र सौरम कुमार एवं सूबेदार पासवान के पुत्र घनश्याम कुमार तीनों एक ही बाइक से रफीगंज मेला देखने जा रहे थे। इसी बीच दनई की ओर जा रहे टेंपो से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस हादसे में विकास कुमार की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं, बाइक सवार सौरम कुमार और घनश्याम कुमार एवं टेंपो में सवार अचुकी गांव के वीरेंद्र पासवान के 23 वर्षीय पुत्र सिंधु कुमार, ब्रह्मदेव पासवान के 20 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद पासवान एवं अचुकी गांव के ही स्वर्गीय विदेश्वर पासवान के 20 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही घायलों को रफीगंज एम्बुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टर एस नारायण ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को औरंगाबाद रेफर कर दिया गया।

डॉ. एस नारायण ने बताया कि सभी घायलों का स्थिति काफी गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं थाना अध्यक्ष गुफरान अली, पीएसआई अभिषेक कुमार अपने दिलबर के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक के भाई विशाल कुमार का कहना है कि विकास कुमार की शादी इसी वर्ष हुई थी।