Home » हजारों की नगदी सहित करोड़ों रूपए की प्रॉपर्टी के कागजात लेकर फरार हुए चोर
देश

हजारों की नगदी सहित करोड़ों रूपए की प्रॉपर्टी के कागजात लेकर फरार हुए चोर

हांसी (हरियाणा)। हांसी के बजाज स्वीट्स के मालिक रमन बजाज के आवास पर बुधवार को तड़के चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हजारों रुपए की नकदी सहित करोड़ो रुपए की प्रॉपर्टी के कागजात लेकर फरार हो गए। जिस समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया उस समय मालिक व उनके परिवार के सदस्य कमरे में सो रहे थे।

मकान मालिक रमन बजाज ने पुलिस को बताया कि बुधवार को सुबह तड़के तीन बजे चोरांे ने घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जिस समय चोर मकान के अंदर दाखिल हुए उस समय सभी लोग सो रहे थे। बजाज ने बताया कि चोरों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हुई है। उन्होंने बताया कि तीन से चार चोर कैमरे में दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने 10 हजार रुपए की नकदी, मन्दिर से चांदी के लड्डू गोपाल व 10 से 12 प्रॉपर्टी के कागजात जो एक अटैची में रखे थे जिनकी कीमत करोड़ों रुपए है के साथ ही दो एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बजाज ने बताया कि उनकी जब आंख खुली तो एक चोर जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे उनको उन्होंने पकड़ लिया और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो उनका एक अन्य साथी वहां पहुंच गया तभी उस चोर को उन्होने डर के मारे छोड़ दिया। जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।