Home » अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ उरगा पुलिस की कार्रवाई, 21 लीटर महुआ शराब जप्त
कोरबा छत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ उरगा पुलिस की कार्रवाई, 21 लीटर महुआ शराब जप्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में बुधवार को उरगा पुलिस टीम ने 21 लीटर महुआ शराब जप्त किया है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बागबुडा में आरोपी लक्ष्मण बघेल पिता बंशीलाल बघेल उम्र 46 वर्ष के कब्जे से अलग- अलग डिब्बों में भरे कुल 21 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन बरामद किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार चेकिंग अभियान जारी हैं।