Home » बेलगहना रेंज में हाथियों की धमक, एक मकान को किया ध्वस्त, ग्रामीणों में भय का माहौल
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

बेलगहना रेंज में हाथियों की धमक, एक मकान को किया ध्वस्त, ग्रामीणों में भय का माहौल

बिलासपुर। हाथियों की धमक से बेलगहना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मरवाही वनमंडल से हाथियों का दल बिलासपुर वनमंडल के बेलगहना रेंज में पहुंच गया है। इस क्षेत्र में भी हाथियों ने एक मकान क्षतिग्रस्त किया। वहीं दो किसानों की फसल रौंद दी।  हालांकि वन विभाग की ओर से लगातार मुनादी कर हाथियों के आने की सूचना ग्रामीणों को दी जा रही है। उनसे अपील भी कर रहे हैं कि जंगल की ओर बिल्कुल भी न जाए। इससे खतरा हो सकता है। अभी तक हाथियों का दल मध्य प्रदेश के अनूपपुर व छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में पहुंच रहे थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब दल बेलगहना रेंज में पहुंचा है।

निगरानी ड्यूटी में लगे वनकर्मी हाथियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा अफसरों को हाथियों के पल- पल की गतिविधियों से अवगत करा रहे हैं। इसी के तहत गुरूवार को जो जानकारी दी गई है। उसके तहत हाथी बेलगहना रेंज के अंतर्गत खोंगसरा सर्किल के भोस्को बीट में हैं। हाथियों की संख्या छह है और इस क्षेत्र में नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। गुरूवार को हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त किया। वहीं दो किसानों की फसल भी रौंद दी। इससे क्षेत्रवासी में भय व्याप्त है।