Home » पुलिसकर्मी ने बचाई सांप की जान, मुंह से मुंह सटाकर किया ये काम
मध्यप्रदेश

पुलिसकर्मी ने बचाई सांप की जान, मुंह से मुंह सटाकर किया ये काम

मध्यप्रदेश/नर्मदापुरम। हाल ही में एक पुलिसकर्मी ने ऐसा कार्य किया है जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस कर्मी का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है और लोग उसकी बहादुरी और इंसानियत की तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में में भारतीय पुलिसकर्मी एक सांप की जान बचाते दिख रहा है। वह एक सांप को सीपीआर देता नजर आ रहा है। सीपीआर का अर्थ होता है Cardiopulmonary Resuscitation.ये एक इमरजेंसी प्रोसीजर है जिसके जरिए जान बचाई जा सकती है। जब दिल अचानक से धड़कना बंद कर दे तो सीने को दोनों हाथों से दबाकर और मुंह से मुंह सटाकर मरीज को आर्टीफिशियली ऑक्सीजन सप्लाई दिया जाता है, जिससे दिल फिर से धड़कने लगे।

0 जहरीला नहीं था सांप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम का है। जानकारी के अनुसार सांप कीटनाशक के पानी में गिर गया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। पेस्टीसाइड पीने से उसकी जान भी जा सकती थी। तब पुलिसकर्मी अतुल शर्मा ने उनके मुंह में हवा भरी और जान बचाई। आपको बता दें कि ये सर्प जहरीला नहीं है। ये एक रैट स्नेक या धमन सांप है। कुछ देर बाद सांप को होश आ जाता है और वह वहां से रेंगते हुए चला जाता है। सांप को पूरी तरह से होश आने में करीब 1 घंटे का वक्त लगा। ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।