बीजापुर। नक्सलियों के बंद के आह्वान के बाद जिले के व्यापारियों में दहशत का माहौल दिखा। जिला मुख्यालय में सुबह से कई दुकानें बंद थी। वहीं, यात्री बसों के पहिये भी थमे रहे। सभी यात्री बसें बस स्टैंड में खड़ी रहीं, लेकिन पुलिस के जवानों ने शहर में घूम–घूमकर दुकान मालिकों को दुकान खोलने की समझाईश देते रहे और 11 बजे से सभी दुकानों को पुलिस ने खुलवाया।
नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने एक पर्चा जारी कर 26 अक्तूबर यानी गुरुवार को बीजापुर बंद का आह्वान किया था। कुछ दिनों पहले पुलिस ने आठ लाख के इनामी नक्सली नागेश पदम को मुठभेड़ में मार गिराया था। इस घटना के बाद से नक्सली बौखलाये हुए हैं और गुरुवार को बंद का आह्वान किया।