Home » होटल-ढाबों में पुलिस ने दी दबिश, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
कोरबा छत्तीसगढ़

होटल-ढाबों में पुलिस ने दी दबिश, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

कोरबा. जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी रोकने जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। खासकर शहरी और उपनगरीय क्षेत्र स्थित होटल ढाबों में दबिश देते हुए रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस की जांच से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। उनके निर्देश और एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट तैयार कर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस की निगाह से बचने असामाजिक तत्व होटल और ढाबों में शरण ले सकते हैं। वे मौका मिलने पर किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देकर फरार हो सकते हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ने होटल ढाबों की जांच भी शुरू की है ।

इस अभियान की शुरुआत नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और नगर कोतवाल रूपक शर्मा की टीम ने शहर में स्थित होटल ढाबों से की है। सीएसपी श्री एक्का और निरीक्षक श्री शर्मा ने शुक्रवार की शाम शहर के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित होटल व ढाबों में अपनी टीम के साथ दबिश दी। अफसरों ने होटल और ढाबों के काउंटर में रखे रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों को खंगाले, साथ ही संचालकों से जानकारी ली। संचालकों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया गया कि वे किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड सहित जरूरी पहचान पत्र दिखाने पर ही कमरा उपलब्ध कराएं । होटल में ठहरने वाले लोगों के संबंध में तमाम जानकारियां अपने रजिस्टर में दर्ज करें। जांच के दौरान होटल में ठहरे लोगों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ भी की गई। पुलिस के एकाएक शुरू किए गए इस अभियान से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह जांच अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी, ताकि यात्रियों की आड़ में असामाजिक तत्व होटल ढाबा में पनाह न ले सके।