ममदोट/फिरोजपुर। शनिवार बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। सीमांत गांव गट्टी मत्तड़ में शुक्रवार रात पाकिस्तानी ड्रोन की ओर से एक किलो 630 ग्राम हेरोइन गिराई गई है। हेरोइन के पैकेट फेंकने के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया।
जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की बटालियन-182 के जवान रात को सरहद पर लगी फेंसिंग के आसपास गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक ड्रोन भारत सीमा से सटे गांव गट्टी मत्तड़ से पाकिस्तान लौट रहा था। जवानों ने फायरिंग करने के अलावा ईल्लू बम भी दागे, लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान में प्रवेश कर गया।
शनिवार सुबह पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने गांव गट्टी मत्तड़ के खेतों में सर्च अभियान चलाया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे सर्च टीम को पीले रंग की टेप से लिपटे हुए दो पैकेट मिले, इन्हें खोल कर देखा तो इसमें एक किलो 630 ग्राम हेरोइन थी। बीएसएफ व पुलिस उक्त गांव में रहने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि ममदोट इलाके में पाकिस्तानी ड्रोनों की मूवमेंट कुछेक दिन से ज्यादा दिखाई दे रही है।