जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की दो महिला हैंडलर्स के जाल में फंसकर राजस्थान में बीकानेर जिले के एक युवक ने सैन्य गतिविधियों एवं सीमा क्षेत्र से जुड़ी जानकारी साझा की है। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए हैं।
प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) एस. सेंगाथिर ने बताया कि बीकानेर में खाजूवाला तहसील के आन्नदगढ़ निवासी 22 साल का युवक नरेन्द्र कुमार दो साल से सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक पाक महिला हैंडलर के संपर्क में था। महिला हैंडलर ने पूनम बाजवा नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी। इसी के माध्यम से नरेंद्र पूनम के संपर्क में आया। पूनम ने खुद को पंजाब के भटिंडा में सीमा सुरक्षा बल की डाटा एंट्री ऑपरेटर बताया।
नरेन्द्र अहम जानकारी करता था साझा
उन्होंने बताया कि पूनम ने नरेन्द्र से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर भविष्य में शादी करने का झांसा दिया। नरेन्द्र पूनम के झांसे में आ गया। नरेन्द्र को अपने जाल में फंसाकर पूनम ने उससे अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी जानकारियां हासिल की। पूनम के मांगने पर नरेंद्र उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बने पूल, मुख्य सड़कों, बीएसएफ की सीमा चौकियों, बीएसएफ व सेना के युद्धाभ्यास, मोबाइल व टेलीफोन के नेटवर्क सहित विभिन्न जानकारियां भेजता रहा। इनमें वीडियो और फोटोग्राफ शामिल थे।
पूनम ने नरेन्द्र के परिचितों से भी किया संपर्क
इस बीच, पूनम ने एक वॉट्सऐप ग्रुप बना लिया। पूनम के कहने पर नरेन्द्र ने अपने परिचित अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों के लोगों को इस वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा। पूनम ने इन लोगों से भी संपर्क साधा। सेंगाथिर ने बताया कि नरेन्द्र एक अन्य पाक महिला हैंडलर से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आया। इस महिला ने खुद का नाम सुनीता और पेशे से पत्रकार बताया। सुनीता भी नरेन्द्र से लगातार सामरिक सूचनाएं मांगती थी। वह समय-समय पर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां पूनम के साथ सुनीता को भी भेजने लगा। कुछ दिनों पहले राज्य पुलिस की खुफिया एजेंसी को इस बारे में सूचना मिली। खुफिया एजेंसी एवं स्थानीय पुलिस ने नरेन्द्र पर निगरानी रखना शुरू किया और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र से पूछताछ व मोबाइल की जांच में इस बात के पक्के सबूत मिले कि उसने दोनों महिला हैंडलर्स को सामरिक सूचनाएं भेजी थी। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र को शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।