Home » वाहन चेंकिग के दौरान चार लाख से अधिक नगदी रकम जब्त, नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज
कोरबा छत्तीसगढ़

वाहन चेंकिग के दौरान चार लाख से अधिक नगदी रकम जब्त, नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने जाकिर अली पिता शौकत अली, उम्र 41 वर्ष, निवासी सरकंडा चाटीडीह, जिला बिलासपुर से नगदी रकम 4 लाख 20 हजार रूपए परिवहन करते पाया गया। रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार, प्र आर. शिव शंकर परिहार, नीलेन्द्र सिंह, आर. पुरंजन साहू, अशोक खरे, इतवार सिंह शामिल रहे।