कोरबा। जिले के वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था सामने आई है। यहां सही समय पर इलाज नहीं मिलने से सात माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई।
दरअसल रविवार 29 अक्टूबर की सुबह महिला पुष्पांजलि कंवर के शरीर में अचानक ठंड लगने के साथ ही दर्द शुरू हुआ। तबीयत बिगड़ने पर महिला के परिजनों ने बिना देर किए उसे चारपहिया में लेकर गढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे थे। यहां उपस्थित महिला स्वास्थ्यकर्मी ने महिला के पूर्व में कराए गए सोनोग्राफी व जांच के रिपोर्ट्स देखे और इलाज से इंकार कर दिया।
पति अपनी पत्नी के प्राथमिक उपचार के लिए महिला स्वास्थ्यकर्मी से प्रार्थना किया, लेकिन वह सेंटर में मरम्मत कार्य चलने का हवाला देते हुए महिला के इलाज से इनकार कर दिया और हाथ तक नहीं लगाया। महिला को किसी और जगह ले जाने से पहले ही गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया।