Home » नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कर्मी पर चाकू से किया हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ रायपुर

नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कर्मी पर चाकू से किया हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कर्मी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस वारदात में घायल बैंक कर्मी का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, डीडी नगर थाने में बैंक आफ बड़ौदा शाखा तात्यापारा के कर्मचारी शुभम अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुभाषनी परिसर सुंदर नगर आरबीआई बैंक के पास शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे चाकूबाजी हुई। प्रार्थी ने बताया कि वह काम कर करीबन 7.30 बजे शाम को आटो से अपने घर सुंदर नगर जा रहा था। घर के पास आटो से उतरकर दूध खरीदा और वहीं पर एटीएम से पैसा निकालने पैदल गया था। वह पैसे निकालकर जब घर जा रहा था तभी आटो पर बैठे दो अज्ञात युवकों ने पीछे से गाली-गलौज किया और चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने शुभम के जांघ में चाकू मारा और उसके बाद धक्कामार कर गिरा दिया। आरोपियों ने दूसरे पैर के जांघ में भी चाकू मार दिया. जिससे प्रार्थी गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया और खून से लथपथ हो गया। इस घटना की सूचना घरवालों को दी गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां इलाज जारी है। वारदात के समय आरोपियों ने चेहरा ढककर रखा था। बताया जा रहा है कि इस घटना में आरोपियों ने लूटने का प्रयास भी नहीं किया। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।