Home » हॉट सीट बनी पाटन विधानसभा, चाचा-भतीजे के बाद अमित जोगी ने भरा नामांकन
छत्तीसगढ़

हॉट सीट बनी पाटन विधानसभा, चाचा-भतीजे के बाद अमित जोगी ने भरा नामांकन

पाटन। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन एक दम गर्मी से भरा रहा। राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया। इन सभी सीटों में पाटन विधानसभा सीट काफी चर्चा में रही। यहां से चाचा भूपेश बघेल तो भतीजे विजय बघेल के प्रत्याशी बनने से राजनीति का बाजार गर्म था। अब जनता कांग्रेस के अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर तड़का लगा दिया है।

दरअसल, यहां से कांग्रेस के वरिष्ट नेता सीएम भूपेश बघेल ने पाटन से विधायकी के लिए नामांकन दाखिल किया, वहीं, बीजेपी ने उनके भतीजे विजय बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब इन चाचा भतीजे की लड़ाई में जनता कांग्रेस के अमित जोगी भी शामिल हो गए है। इन तीनों की तिकड़ी से यहां का मुकाबला रोचक हो गया है।

दिग्गज की एंट्री से रोचक हुआ मुकाबला

पाटन सीट चाचा भतीजे के नाम की घोषणा के बाद से ही इसे हॉट सीट माना जा रहा था। इसके बीच ही जनता कांग्रेस के दिग्गज नेता अमित जोगी के रण में उतरने की खबर सामने आ गई है। जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर इस सीट के मुकाबले को त्रिकोणीय एंगल दे दिया है।

इससे पहले खबर आ रही थी कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन पाटन से नामांकन भरते ही राजनीतिक गलियारों का बाजार गरमा गया है। अब यह देखना रोचक होगा की यहां से कौन बाजी मारता है। यहां की हॉट सीट पर किसका कब्जा होता है यह आने वाला समय ही बताएगा।