Home » महिला विधायक के घर से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बिहार

महिला विधायक के घर से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बिहार / नवादा। विधायक नीतू कुमारी के आवास पर एक युवक का शव मिला है। इससे सनसनी फैल गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की शाम 4:30 बजे सूचना मिली कि हिसुआ की विधायक नीतू कुमारी के आवास पर एक बंद कमरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मृतक युवक का नाम पीयूष सिंह है। उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या युवक की हत्या विधायक के आवास पर हुई है या उसका मर्डर कहीं और कर के शव यहां छिपाया गया था। मामले में पुलिस की जांच जारी है।