Home » डोंगरगढ़ में अचानक रूका रोपवे, हवा में लटकी रही दर्जन भर जानें, आधे घंटे बाद सकुशल उतारा गया
छत्तीसगढ़ देश

डोंगरगढ़ में अचानक रूका रोपवे, हवा में लटकी रही दर्जन भर जानें, आधे घंटे बाद सकुशल उतारा गया

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने जा रहे श्रध्दालुओं को लेकर जा रही रोपवे की ट्राली अचानक सैकड़ों फीट बीच हवा में ही फंस गई। इससे ट्राली में बैठे श्रध्दालुओं की सांसें अटकने लगीं। अत्याधिक ऊंचाई पर होने के कारण लोगों में घबराहट भी होने लगी। इसका कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। तकरीबन आधे घंटे की मेहनत के बाद किसी तरह श्रध्दालुओं को सकुशल नीचे उतारा गया। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई।

जाने क्या है पूरा मामला

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ के पहाड़ों में स्थित माता बम्लेश्वरी का मंदिर अत्यधिक ऊंचाई पर है। यहां श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए रोपवे की सुविधा उपलब्ध है। रोपवे में बैठकर श्रद्धालु माता का दर्शन करने मंदिर जाते है। तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से अचानक रोपवे हवा में लटक गया। आधे घंटे तक रोपवे में बैठे एक दर्जन श्रद्धालु हवा में लटके रहे। उसके बाद किसी तरह तकनीकी कमियों को सुधार कर श्रद्धालुओं को सकुशल नीचे लाया गया है। गनीमत यही रही कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान या़ित्रयों के मन में किसी हादसे को लेकर दहशत जरूर थी।