Home » झारखंड में भूकंप: आधी रात को हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, जानें रिक्टर स्केल पर तीव्रता
देश

झारखंड में भूकंप: आधी रात को हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, जानें रिक्टर स्केल पर तीव्रता

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में मंगलवार को तड़के 3.35 बजे तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक डा. अभिषेक आनंद ने भूकंप होने की पुष्टि की है।
इस दौरान अपने-अपने घरों में चैन से सो रहे लोग अचानक धरती के हिलने के साथ घरों से बाहर निकल आए। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इससे जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भूकंप से लोग दहशत में हैं। भूकंप का केंद्र दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

हरियाणा में भी भूकंप के झटके

बीते सोमवार को रात के करीब 9 बजकर 53 मिनट पर हरियाणा के झज्जर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। यहां भी भूकंप के इन झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई।