झारखंड। बुधवार को गढ़वा जिले में जमीन को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान सात पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए। एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि अधिकारी अदालत के आदेश के बाद प्रेमनाथ ओरांव नामक व्यक्ति को भूखंड का कब्जा दिलाने के लिए रमना थाना क्षेत्र के बहियार गांव गए थे।
उन्होंने बताया कि जब भूखंड की मापी शुरू हुई तो ग्रामीणों के एक वर्ग ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव भी किया गया। इसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांच स्थानीय लोग भी घायल हो गए। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।