कोरबा। पिछले दिनों कृष्णा अस्पताल स्टॉफ नर्स के साथ राह चलते हुई मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया है।
दरअसल घटना के बाद आशा चौहान 23 वर्ष पोड़ीबहार ने थाना पहुंचकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर को दोपहर कोसाबाडी नेक्सा शोरूम से पैदल-पैदल वह अपने मोबाईल फोन से बात करते हुए अपने घर जा रही थी। नेक्सा शोरूम से थोड़ी दूर आगे पहुंची ही थी तभी मोटर सायकल सवार एक अज्ञात चोर पीछे से आशा के पास आकर उसके दाहिने हाथ से मोबाईल फोन को झपट्टा मारकर लूट लिया और फरार हो गया।
आशा की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसमें एक युवक मोेटर सायकल से लूट करते हुए चेहरा दिखाया दिया। जिसके आधार पर आरोपी की खोजबीन की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना दिनांक को स्टॉफ नर्स से लूट करने वाला आरोपी रामसागरपारा का है। इसके बाद पुलिस की एक टीम घेराबंदी कर लूट के आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम सलमान खान पिता नफीस खान 19 वर्ष रामसागरपारा वार्ड क्रमांक 1, थाना कोतवाली कोरबा का रहने वाला बताया। सलमान ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी से मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल सीजी 12 एआर 0438 को जप्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।