कोरबा। चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस लगातार चेकिंग पाइंट बनाकर आने-जाने वाले लोगों की वाहनों की जांच कर रही है। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 लाख नगदी बरामद किए हैं।
दरअसल थाना दीपका पुलिस की टीम बुधवारी बाज़ार ऊर्जानगर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने-जाने वाले वाहनों का चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटर सायकल सीजी12 एएच-9599 को रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनीत थापर 50 वर्ष निवासी परममित्रनगर बतारी थाना दीपका का होना बताया। उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर 3 लाख रुपये नगदी बरामद हुआ। इस सबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जाने से रकम संदिग्ध होने पर उस जप्त कर लिया गया है। धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है।