अंबिकापुर। फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद स्कूली छात्रा को भगाकर गुजरात के सूरत ले जाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने पीड़िता को भी बरामद कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर 2023 को सरगुजा जिले के एक गांव की छात्रा स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। अगले दिन छात्रा के पिता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि छात्रा एक युवक से मोबाइल पर बात करती थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की। एक संदिग्ध नंबर की पहचान सुनिश्चित होने पर उसका लोकेशन ट्रेस किया गया। उस मोबाइल का लोकेशन गुजरात के सूरत शहर में बता रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देश पर चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सूरत के लिए रवाना हुई। पुलिस ने आरोपित आरोपित नितीश कुमार (19) निवासी ग्राम घघरा (महलपुर) थाना बभनी जिला सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया। युवक के ठिकाने पर छात्रा भी मिली। पुलिस टीम दोनों को लेकर वापस लौटी। छात्रा ने बताया कि आरोपित से उसकी फेसबुक से दोस्ती हुई थी। आरोपित ने उसे शादी का झांसा दिया। आरोपित खुद उसके पास आया था। बहला-फुसलाकर साथ ले गया था। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 363, 366, 376(2) (ढ) आइपीसी एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।