Home » इस पार्टी के विधायक को ईडी ने किया गिरफ्तार, 40 करोड़ रूपए के बैंक फ्रॉड का आरोप
देश

इस पार्टी के विधायक को ईडी ने किया गिरफ्तार, 40 करोड़ रूपए के बैंक फ्रॉड का आरोप

जालंधर/पंजाब। आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी (ED) ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) को गिरफ्तार किया है। जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ (Amargarh) से विधायक हैं। इससे पहले गज्जण माजरा को ईडी ने उस समय हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। एजेंसी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है।

सीबीआई ने भी मारा था छापा

उससे भी पहले मई 2022 में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जण माजरा के मालेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित तीन स्थानों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई बैंक आफ बड़ौदा की शिकायत पर हुई थी।

क्या है गज्जण माजरा पर आरोप?

ईडी ने पिछले साल सितंबर में संगरूर में तारा हवेली, तारा कॉन्वेंट स्कूल, तारा गोल्डन होम्स और मालेरकोटला में तारा फीड इंडस्ट्री के परिसरों पर दबिश दी थी। सूत्रों से पता चला है कि तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड इन सभी व्यावसायिक उपक्रमों की मूल कंपनी है और इसका स्वामित्व गज्जनमाजरा, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों के पास है। उनके परिवार के सदस्यों ने 2011 और 2014 के बीच कई ऋण लिए थे लेकिन ईडी और सीबीआई की जांच के अनुसार, ऋण का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया था, जिसके लिए बैंक से पैसा लिया गया था। जिस समय ऋण लिया गया था, उस समय गज्जनमाजरा कंपनियों के निदेशकों में से एक थे। आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी स्टॉक और बही खातों में हेरफेर कर बैंक को 40.92 करोड़ रुपये का चूना लगाया।

इस वजह से चर्चा में आए थे गज्जण माजरा

आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वे विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह का सिर्फ एक रुपया लेंगे। इस संबंध में उन्होंने एक शपथ पत्र भी दिया था। इसकी खूब चर्चा हुई थी।