रायगढ़। विगत 26 अक्टूबर को ग्राम धनागर से चोरी गए ट्रैक्टर को थाना कोतरारोड पुलिस ने लैलूंगा पुलिस की मदद से खोज निकाला है। कोतरारोड पुलिस ने ट्रैक्टर की चोरी करने वाले आरोपी सहित खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
विगत 31 अक्टूबर को थाना कोेतरारोड में ग्राम धनागर निवासी विकास अग्रवाल ने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 एक्यू 6393 को 26 अक्टूबर की रात घर के सामने दुकान से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी में एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए ट्रैक्टर को चलाकर ले जा रहा था। उसके साथ एक व्यक्ति बाइक में साथ-साथ चल रहा था। सीसीटीवी में दोनों लैलूंगा की ओर एनएच 49 पर दिखे। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्राम खेड़ाआमा निवासी लीलांबर चौहान बैस्कीमुड़ा में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा पुलिस की टीम को मुखबीर के बताए अनुसार खेड़ाआमा भेजा गया। साथ ही कोतरारोड पुलिस को जानकारी दी गई। कोतरारोड पुलिस ने लैलूंगा पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अपने साथी राजू के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि दोनों रायगढ़ में वाहन चलाने का काम करते हैं। ट्रैक्टर को आमाखेड़ा में डेम के पास छुपाकर रखा था। बैस्कमुड़ा के रामसिंह पैकरा के पास ट्रैक्टर को बेचने की योजना बनाई थी। रामसिंह ने ट्रैक्टर को 70 हजार में खरीदने की बात कही। 50 हजार नगद भी दे दिया था। लीलांबर ने राजू को 5 हजार रूपए दिया और बाकी रकम को खाने पीने और उधारी चुका दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है।