Home » तालाब में तैर रहा था ऊदबिलाव, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू
कोरबा

तालाब में तैर रहा था ऊदबिलाव, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कोरबा। रामपुर इलाके में उस समय लोगों की भीड़ जुट गई जब बस्ती के करीब तालाब में विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके ऊदबिलाव को तैरते देखा। बस्तीवासियों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी। वन कर्मियों ने रेस्क्यू टीम की मदद से ऊदबिलाव को बाहर निकाला। उसे डॉक्टरी परीक्षण के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

दरअसल रामपुर बस्ती में रहने वाले कुछ लोग तालाब की ओर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर अजीबोगरीब जीव पर पड़ी। जिसकी जानकारी उन्होंने अन्य लोगों को दी। बस्तीवासियों की सूचना पर पहुंचे वन अफसरों ने उसकी पहचान ऊदबिलाव के रूप में की। अफसरों के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने ऊदबिलाव को तालाब से बाहर निकाला। पशु चिकित्सक से उसके स्वास्थ्य की जांच कराई गई। डॉक्टरी परीक्षण में उदबिलाव पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया। उसे वन विभाग और रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।