बरेली। भोजीपुरा के पीपलसाना में आयोजित रामलीला मेले के दौरान बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। ब्रेक डांस झूले में अचानक से करंट उतर आया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। गनीमत रही कि अन्य लोग सुरक्षित बच गए। जिस वक्त झूला चल रहा था। उस समय करीब 20 से अधिक लोग झूले पर थे। युवक की मौत से मेले में अफरा तफरी मच गई। झूले में बैठे सभी लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने मेला बंद करा दिया।
भोजीपुरा पुलिस के मुताबिक, मृतक शिवकुमार उर्फ सनी भोजीपुरा के कंचनपुर का ही निवासी था। मेले में रावण दहन को लेकर भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान लोग झूले व मेले का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान ब्रेक डांस झूले में अचानक से करंट उतर आया, जिससे युवक की मौत हो गई। कार्रवाई के चंगुल में फंसने के चलते सभी भागने लगे। मेले में युवक की मौत की जानकारी पर डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र फोर्स संग पहुंचे। जानकारी की गई तो दो बातें निकलकर सामने आई। कुछ लोग झूले में करंट से मौत की बात कह रहे थे तो कुछ अचानक से युवक के मुंह से झाग आने के बाद मौत की बात कह रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम में शिवकुमार की मौत का असल कारण साफ हो सकेगा। मौके पर कानून व्यवस्था कायम है। मेला बंद करा दिया गया है।