उत्तरप्रदेश/अमरोहा। खेत में काम करने के बाद घर लौट रहे ग्रामीणों की नजर पेड़ पर पड़ते ही उनके होश उड़ गए। ग्रामीण घर पहुंचने की जल्दी में दौड़ लगाने लगे। दरअसल गजरौला के शकरथली के जंगल में पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था। सुखद पहलू रहा कि समय रहते ग्रामीण घर पहुंच गए। घर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं ग्रामीण भी लाठी-डंडे से लैस मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने देखा कि सूचना के बाद भी वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया। हालांकि बाद में तेंदुआ पेड़ से उतरकर जंगल की ओर भाग गया। वन दरोगा राकेश कुमार का कहना है कि स्टॉफ तिगरी मेले में था इस कारण शकरथली नहीं जा सके। फिलहाल तेंदुए के जंगल में जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।