Home » यहां गिरी चट्टानें, साढ़े चार घंटे तक मार्ग रहा बाधित, लगी रहीं वाहनों की लंबी कतारें
देश

यहां गिरी चट्टानें, साढ़े चार घंटे तक मार्ग रहा बाधित, लगी रहीं वाहनों की लंबी कतारें

किन्नौर । शनिवार को नाथपा झूले के पास नेशनल हाईवे-5 साढ़े चार घंटे बंद रहा। इसके कारण एनएच के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मार्ग बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को क्षेत्र में हुई बारिश के कारण नाथपा झूले के पास भारी चट्टानें गिरी थीं।

हाईवे प्राधिकरण ने चट्टानों को यहां से हटाकर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को बहाल किया, लेकिन ढाई घंटे बाद उक्त स्थान पर फिर चट्टानें गिरीं, जिस कारण साढ़े चार घंटे तक नाथपा झूले के पास वाहनों के पहिये थमे रहे। हाईवे प्राधिकरण ने दोनों तरफ से एलएनटी मशीन लगाकर तेज गति से शुरू किया, लेकिन पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिर रहे थे, जिसके कारण मार्ग खुलने में साढ़े चार घंटे का समय लगा।

नाथपा झूले के पास ब्लॉक प्वाइंट पर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है। यहां बीच-बीच में पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। ब्लॉक प्वाइंट पर सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। उधर, एनएच एक्सईएन केएल सुमन ने कहा कि एनएच बहाल कर दिया गया है।