Home » World Cup 2023: चैंपियन ट्रॉफी के लिए इन टीमों ने किया क्वालिफाई, देखें फाइनल अंक तालिका
खेल

World Cup 2023: चैंपियन ट्रॉफी के लिए इन टीमों ने किया क्वालिफाई, देखें फाइनल अंक तालिका

आईसीसी वर्ल्ड कप का लीग मुकाबला कल यानी 12 नवंबर को खत्म हो गया है। लीग के आखिरी मुकाबले में मेजबान भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। इसके साथ ही 18 अंक के साथ ही पाइंट टेबल में टॉप पर रही, जबकि नीदरलैंड्स की टीम 4 अंक के साथ सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर रही। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेजा जाएगा।

टूर्नामेंट में विनर टीम को 2 अंक मिले, वहीं हारने वाली टीम की झोली खाली रही। वर्ल्ड कप 2023 में इस बार चार टॉप टीमों में टीम इंडिया 18 पाइंट के साथ टॉप पर रही। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम 14 अंक के साथ, तीसरे स्थान में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया 14 अंक और चौथे स्थान पर 10 पाइंट के साथ न्यूजीलैंड टीम रही। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से और दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

नॉकआउट दौर से पहले टीम इंडिया ने लीग राउंड में सभी नौ विपक्षियों को हराया। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। उसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेजा जाएगा।

विश्व कप 2023: फाइनल अंक तालिका

टीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट
भारत99018+2.570
दक्षिण अफ्रीका97214+1.261
ऑस्ट्रेलिया97214+0.841
न्यूजीलैंड95410+0.743
पाकिस्तान9458-0.199
अफगानिस्तान9458-0.336
इंग्लैंड9366-0.572
बांग्लादेश9274-1.087
श्रीलंका9274-1.419
नीदरलैंड9274-1.825