Home » मोहल्ले में लगी आग तो खुद की परवाह किए बगैर जान की बाजी लगाकर बचाई पड़ोसियों की जान
देश

मोहल्ले में लगी आग तो खुद की परवाह किए बगैर जान की बाजी लगाकर बचाई पड़ोसियों की जान

धनबाद। पड़ोसी यदि अच्छे हो, तो वह घर के किसी सदस्य से कम नहीं होते। धनबाद के रहने वाले 40 वर्षीय राजा चौरसिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी अब लोग वाहवाही कर रहे हैं। मोहल्ले में हुई आगजनी की घटना में उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर पड़ोसियों की लगातार मदद करते रहे। इस बीच राजा के सिर में चोट तक लग गई। खून भी बहने लगा, लेकिन उसे खुद की फिक्र नहीं रही।

राजा ने शुरू कर दिया रेस्क्यू ऑपरेशन

राजा बताते हैं कि 9.20 बजे में सुभाष गुप्ता के दुकान में आग लग गई। उनके घर से सटा हुआ मेरा मकान है। 9.30 बजे सुभाष गुप्ता के दुकान से निकला धुआं उनके घर में चारों तरफ फैल गया। लोग जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगे। इसके बाद आनन -फानन में राजा चौरसिया ने बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को फोन किया। बिजली तो तुरंत कट गई, लेकिन अग्निशमन विभाग तत्काल नहीं पहुंच पाया। इसके बाद राजा और आसपास के मोहल्ले के लोगों ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

सिर फटा, फिर भी बचाते रहे लोगों की जान

इस दौरान लोगों को बचाने के क्रम में राजा का सिर फट गया। उनके सर से खून निकलने लगा। लेकिन अपनी परवाह किए बगैर, राजा चौरसिया ने जान बचाने की कोशिश में लगे रहे। राजा ने बताया कि सुभाष गुप्ता के घर के अंदर एक वेंटिलेशन था, इसी के सहारे लोग बाल्टी से पानी डाल रहे थे। लेकिन इससे कोई ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा था। किसी तरीके से घर के अंदर प्रवेश करके बचे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। आसपास के पड़ोसियों ने भी अपने-अपने तरीके से बचने की कोशिश में लगे रहे।

जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोगों से नाराजगी

पीड़ित परिवार और मोहल्ले वासियों को जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लोगों से काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है धनबाद में अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त सामान नहीं है। अगर 1 घंटे के अंदर अग्निशमन की सेवा मिल जाती, तो लोगों को काफी राहत मिलती। जनप्रतिनिधि भी कभी इस प्रकार की घटना पर सक्रिय नहीं रहे हैं। घटना के बाद धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह पहुंचे। उन्हें घटना पर दुख प्रकट किया। वही धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेतन गोयनका समेत अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।