Home » नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने पहुंचा फैन तो जड़ दिया जोरदार थप्पड़, स्टाफ ने दी ये सफाई
उत्तर प्रदेश

नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने पहुंचा फैन तो जड़ दिया जोरदार थप्पड़, स्टाफ ने दी ये सफाई

वाराणसी। अभिनेता नाना पाटेकर अपने कड़े तेवर के लिए जाने जाते हैं। काशी में फिल्म जर्नी की शूटिंग के दौरान अभिनेता का यह रूप नजर आया। वे शीतला घाट के पास शूटिंग कर रहे थे। घाट के ऊपरी हिस्से में गलियों के शाट लिए जा रहे थे। इसी बीच एक युवक नाना के साथ सेल्फी लेने गया तो एक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

बताया जा रहा है कि शीतला घाट के ऊपरी हिस्से में गलियों के शाट लिए जा रहे थे। इसी बीच सेल्फी लेने के लिए एक युवक नाना के पास मोबाइल कैमरा आन किए पहुंच गया। अभी सेल्फी के मोड में आ ही रहा थी कि नाना की उस पर नजर पड़ी। उन्होंने उसे जोर का थप्पड़ मारा। इससे किशोर अकचका गया और क्रू मेंबर्स ने उसे पकड़ कर घेरे से बाहर कर दिया।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा। हालांकि मिडिया इसकी पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो के संबंध में जब वाराणसी में शूटिंग संयोजन कर रहे डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नाना पाटेकर ने थप्पड़ नहीं मारा था। बीच में घुसने पर चपत भर लगाई थी और डिस्टर्ब न करने के लिए कहा था।

Search

Archives