Home » मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का हुआ बहिष्कार, ग्रामीणों ने कहा रोड नही तो वोट नही
छत्तीसगढ़

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का हुआ बहिष्कार, ग्रामीणों ने कहा रोड नही तो वोट नही

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 अंतर्गत ग्राम धुमा व मानिकपुर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क व सरकार की अनदेखी के कारण पूर्णरूप से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि रोड नही तो वोट नही। इधर मतदान केंद्र में मतदान कर्मी खाली बैठै रहे। सूचना मिलते ही अधिकारी मतदान केंद्र पहुंचे। चुनाव अधिकारी ने मतदाताओं को समझाईश दी, लेकिन क्षेत्र के मतदाता अपनी जिद पर अड़े रहे।