Home » जब सड़क पर अचानक दिखे यमराज, बाइक और कार सवारों को रोककर दी हिदायत
उत्तर प्रदेश

जब सड़क पर अचानक दिखे यमराज, बाइक और कार सवारों को रोककर दी हिदायत

गौरीगंज। फलमंडी तिराहा पर यमराज के भेष में कलाकार ने बिना हेलमेट के बाइक व सीट बेल्ट के बिना कार चलाने वाले चालकों को रोका। कहा कि अगर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो यमराज से दूरी बनी रहेगी। सड़क नियमों पर ध्यान नहीं देंगे तो यमराज आपके प्राण ले लेंगे। ऐसे में सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे।

यातायात माह के 16 वें दिन गुरुवार को जागरूकता अभियान जारी रहा। यातायात पुलिस ने कलाकार से यमराज का अभिनय कराकर नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया गया। फलमंडी तिराहा पर यमराज के भेष में कलाकार ने बिना हेलमेट के बाइक व सीट बेल्ट के बिना कार चलाने वाले चालकों को रोका। कहा कि अगर यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो यमराज से दूरी बनी रहेगी। सड़क नियमों पर ध्यान नहीं देंगे, तो यमराज आपके प्राण ले लेंगे।

ऐसे में सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। इससे परिवार में भी खुशहाली बनी रहेगी। एसपी डा. इलामारन जी. ने 18 बिंदुओं वाला जागरूकता पंपलेट राहगीरों व वाहन चालकों को वितरित किया। एसपी ने कहा कि सड़क नियमों का पालन कर सभी लोग देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। दूसरे व्यक्तियों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
यातायात प्रभारी शोभनाथ राम ने बताया कि 255 वाहन गुरुवार को सड़क नियमों का उल्लंघन करते मिले। जिन पर तीन लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कहा कि सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर कोई नियम तोड़ता मिला, तो उसके विरुद्ध चालान करने की कार्रवाई की जाएगी।