Home » लिफ्ट देकर लूट करने वाले चार बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज
उत्तर प्रदेश

लिफ्ट देकर लूट करने वाले चार बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज

गोरखपुर । लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह के धर्मेंद्र समेत चार बदमाशों पर खोराबार पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। डीएम के अनुमोदन पर थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। वर्तमान में धर्मेंद्र महराजगंज जेल में बंद है, जबकि अन्य तीन आरोपी जमानत पर बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राय गांव निवासी सकलेन, यहीं के धर्मेंद्र कुमार, असलम और अरुण सिंह को गिरोहबंद किया है। इसमें से सकलेन गिरोह का सरगना है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरोह बनाकर लूट करने वाले बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। जमानत पर बाहर आए बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Search

Archives