बस्ती। यूपी के बस्ती में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। महिला अधिकारी ने कोतवाली बस्ती में नायब तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने नायब तहसीलदार पर 11 नवंबर की देर रात घर में घुसकर दुष्कर्म करने कपड़े फाड़ने और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर जिलाधिकारी ने जांच टीम भी गठित की है।
बस्ती में तैनात महिला अधिकारी ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को वह अपने सरकारी आवास में अकेले सोई हुई थीं। सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल रात करीब एक बजे उनका दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा न खोलने पर वह घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए। नायब तहसीलदार घर में घुसते ही गालियां देने लगे और मारपीट कर शरीर पर कई जगह दांत से काट लिया। जमीन पर गिराने के बाद कपड़ा फाड़कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला अधिकारी के बेसुध होने पर उन्हें मरा समझकर छोड़ गए।
तीन दिन तक सदमे में रहीं अधिकारी
महिला अधिकारी ने बताया कि घटना के चलते वह तीन दिन सदमे में रहीं। उनके पिता आवास पर आए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। 15 नवंबर को वह घर चली गईं। शुक्रवार को हिम्मत जुटाकर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। महिला अधिकारी के साथ अनाचार की शिकायत मिलते ही हरकत में आए उच्चाधिकारियों ने ढांढस बंधाकर न्याय का भरोसा दिलाया।
एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई लोगों ने सीएम व डीजीपी को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। नायब तहसीलदार का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर 8004242820 पर फोन किया गया, लेकिन काल रिसीव नहीं हुआ ।
24 घंटे में जांच करने के निर्देश
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए तीन महिला अधिकारियों की टीम गठित की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार की अध्यक्षता में गठित टीम में पीओ डूडा सुनीता सिंह व ईओ नगर पंचायत मुंडेरवा कीर्ति सिंह शामिल हैं। जांच टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस अधीक्षक, बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपित नायब तहसीलदार के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट, दुष्कर्म का प्रयास, हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। सीओ ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। साक्ष्य संकलन के पश्चात अगली कार्रवाई की जाएगी।
—