Home » रिजर्व मशीनों को आईटी कॉलेज से वेयरहाउस में रखा गया सुरक्षित
कोरबा

रिजर्व मशीनों को आईटी कॉलेज से वेयरहाउस में रखा गया सुरक्षित

कोरबा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 नवम्बर को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईटी कॉलेज) में स्थित स्ट्रांग रूम से विधानसभावार बिना मत पड़े, कैटेगरी सी व कैटेगरी डी/रिजर्व की मशीनों को राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में जीपीएस ट्रैकिंग युक्त वाहन में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिफ्ट किया गया।

सम्पूर्ण कार्याे की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। उक्त मशीनें मतदान पश्चात आईटी कॉलेज झगरहा में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम से पृथक अलग कक्ष में ईव्हीएम मशीनों के रिसीविंग के समय रखा जाकर 18 नवंबर 2023 को जिला स्थित वेयर हाउस में शिफ्ट किया गया।