Home » अतीक अहमद की संपत्ति होगी जब्त, एसीईओ ने मांगा ब्योरा
उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद की संपत्ति होगी जब्त, एसीईओ ने मांगा ब्योरा

उत्तर प्रदेश। नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने अलग-अलग विभागों से एक सप्ताह में अतीक अहमद और उसके परिवार के जुड़े लोगों की संपत्ति की जानकारी मांगी है। यह जानकारी प्रयागराज पुलिस के मांगने के आधार पर मांगी गई है।

क्या है पूरा मामला
माफिया डॉन अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 200/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट की जांच कर रहे कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रुकुमपाल सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि 95-सी, चकिया थाना खुल्दाबाद और 52-कसारी धूमनगंज आदि की मामलों की विवेचना वह खुद कर रहे हैं। इस मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत माफिया अतीक अहमद समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। इसके लिए अतीक अहमद के अलावा उसके भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम, पत्नी शाइस्ता परवीन, पत्नी जैनम फातिमा, बेटे अली, उमर, असद, एहजम और आबान के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। प्रभारी ​निरीक्षक रुकुमपाल सिंह ने नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भेजे पत्र में अनुरोध किया है कि अतीक अहमद, उसके रिश्तेदार और परिवाजनों की यदि कोई संपत्ति नोएडा के अधिकार क्षेत्र में है तो उसका विवरण उपलब्ध कराएं, जिससे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की जा सके। यह पत्र 17 नवंबर 2023 को नोएडा प्राधिकरण को प्राप्त हो गया है।