त्रिवेणीगंज (सुपौल)। त्रिवेणीगंज के एक रिहायशी इलाके में एक बंद सिनेमा हॉल में पिछले कई महीनों से देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी के बाद एक नाबालिग समेत 4 महिलाओं को मौके से पकड़ा है और दवा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एक महादलित बस्ती के बगल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित बंद सिनेमा हॉल में देह व्यापार की सूचना किसी ने डायल 112 पर दी थी। जिसके बाद सोमवार को वहां पुलिस द्वारा रेड किया गया और पुलिस ने मौके से एक नाबालिग और 3 महिलाओं समेत कुल 4 को हिरासत में लिया है, वहीं एक महिला भागने में सफल रही। पुलिस इस बंद पड़े सिनेमा हॉल की काली सच्चाई के राज को जान हैरान रह गई। इस दौरान मौके से रेड हैंड पकड़ाई एक लड़की ने बताया कि मुझे यहां के कंपनी संचालक द्वारा बुलाया गया था।
एक महिला ने बताया कि हम यहां पिछले 2 महीने से रह रहे हैं। एक ग्राहक से सात सौ रुपए संचालक द्वारा लिए जाते हैं और रूम का किराया के रूप में 250 रुपये अलग से लिए जाते हैं। मेरे पिता बीमार रहते हैं, भाई नहीं है, चार बहन ही सिर्फ है लाचारी में यहां आते हैं। आज भी जब ग्राहक से डील हो गई तब पुलिस यहां आई। वहीं डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पटना से हम लोगों को सूचना मिली कि एक सिनेमा हॉल में गलत कारोबार चलता है, जिसके बाद हम लोग यहां आए तो दो लड़की और दो महिला को पकड़कर त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिए हैं। यहां देह व्यापार चलता था। बता दें कि जिस मकान में यह रैकेट चल रहा था वहां पहले सिनेमा हाल संचालित था और पिछले कुछ महीनों से यह कारोबार यहां काफी जोरो पर संचालित था। अब देखना यह है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।