दिल्ली. एक कारोबारी के दफ्तर में भारी भरकम चोरी हुई थी. कारोबारी ने बताया था कि उनके दफ्तर से 47 लाख रुपये उड़ा लिए गए थे. अब इन चोरों का खुलासा हो गया है और चोर के बारे में हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं. बताया गया है कि इन चोरों ने चोरी के पैसों से अपना होम लोन चुका दिया और क्रेडिट कार्ड का बिल भी जमा कर दिया. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से इन चोरों को पहचान की और कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें खोज निकाला.
12 दिन पहले हुई चोरी में बदमाशों ने गन पॉइंट पर चोरी की थी और बाइक से भाग निकले थे. चोरों की तलाश और पहचान के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी के फुटेज खंगाल लिए. 9 नवंबर को कारोबारी श्याम गुप्ता के दफ्तर में शिकायतकर्ता संजय कुमार बैठे थे. अचानक एक आदमी ऑफिस में आया और अपना बकाया पेमेंट मांगा. इसी दौरान एक और आदमी अंदर आया और उसने गेट अंदर से बंद कर लिया.