गुरुग्राम। शंकर चौक के पास गुरुग्राम की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने हाईवे पार कर रही दो युवतियों को कुचल दिया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। दोनों युवतियां एंबियंस मॉल स्थित केएफसी में खाना पैंकिंग विभाग में कार्यरत थीं। उद्योग विहार पुलिस ने आरोपित कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी 22 वर्षीय शिखा ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के रंगपुरी में किराये से रहती हैं। उनके साथ ही देवरिया की 22 वर्षीय दुर्गेश्वरी भी रहती थीं। दोनों गुरुग्राम के एंबियंस मॉल स्थित केएफसी में एक साल से खाना पैंकिंग करने के काम में लगी थीं। रविवार रात साढ़े नौ बजे वह ड्यूटी खत्म कर वापस घर जा रही थीं। इसी दौरान शंकर चौक पर हाईवे पर करते हुए गुरुग्राम की तरफ से आई काले कलर की कार ने दोनों युवतियों को कुचल दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर दोनों के परिवारवाले पहुंचे। हालत गंभीर होने पर दुर्गेश्वरी को सफदरजंग रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उद्योग विहार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।