SPORTS . आईसीसी विश्व कप 2023 का सफलता के साथ भारत में आयोजन पूरा हो चुका है। चार साल के बाद अगला वन डे विश्व कप वर्ष 2027 में आयोजित होगा। वर्ष 2027 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिंबॉब्वे और नामीबिया के पास है। तीनों देश संयुक्त रूप से मिलकर विश्व कप का सफल आयोजन करेंगे।
यह दूसरा मौका है जब अफ्रीका महाद्वीप में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा इससे पहले वर्ष 2003 में भी इसका आयोजन किया जा चुका है। वर्ष 2003 में दक्षिण अफ्रीका, जिंबॉब्वे और केन्या ने मिलकर विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। उस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और जिंबॉब्वे ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गए थे हालांकि केन्या ने सेमीफाइनल तक अपना सफर जारी रखा था।केन्या को भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मात दी थी। वर्ष 2003 में यानी 20 वर्ष पहले आयोजित हुआ यह वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए भी यादगार था। 1983 के बाद ही पहला मौका था जब भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल मैच में पहुंची थी लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका और जिंबॉब्वे की टीमें जरूर हिस्सा लेंगे हालांकि नामीबिया के साथ ऐसा नहीं होगा। नामीबिया को विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अपना प्रदर्शन बेहतर करना होगा। अगले वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें से दो टीमों के नाम पहले से ही तय हैं। अन्य 8 टीमों को अपनी जगह टूर्नामेंट में खेलने के लिए बनानी होगी।
अगले वर्ल्ड कप के लिए कुल 14 टीमों का चयन किया जाएगा जो सात टीमों में दो ग्रुप में बांटी जाएगी। यहां राउंड रोमन स्टेज के बाद दोनों ग्रुप में से टॉप 3 टीमों को अगले स्टेज में जगह मिलेगी। इस स्टेज में दो टीमों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और जीतने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। सेमी फाइनल मैच जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा इसके बाद खिताब की हकदार टीम का चयन होगा।