Home » किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं सुरंग में फंसे मजदूर, 15 डॉक्टरों की टीम के साथ हेलिकॉप्टर तैनात
देश

किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं सुरंग में फंसे मजदूर, 15 डॉक्टरों की टीम के साथ हेलिकॉप्टर तैनात

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा बचाव अभियान अब अंतिम चरण में है। सिल्क्यारा सुरंग में फंस मजदूर की भी वक्त बाहर आ सकते हैं। मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात है। इसके अलावा सुरंग के अंदर एक एम्बुलेंस तैनात की गई है। यहां से श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिन्यालीसौड़ स्थित सीएचसी में ले जाया जाएगा।

ज्ञात हो कि उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य का आज 12वां दिन है। देर रात ड्रिलिंग के दौरान मशीन के सामने लोहे की सलाखों ने रास्ता रोका, जिसे स्पेशल कटर लगाकर उसे काटने की कोशिश की गई।

40 एंबुलेंस तैनात, सुरंग से निकलते ही एयरलिफ्ट

मिली जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ के बचाव कर्मी गैस मास्क और स्ट्रेचर लेकर के अंदर जा रहे हैं। सबसे पहले एनडीआरएफ कर्मी पाइप में घुसकर मजदूरों की तरफ जाएंगे। जहां 12 एंबुलेंस यहां स्टैंडबाई पर रखी गई हैं। सुरंग के बाहर चेस्ट स्पेशलिस्ट सहित 15 डॉक्टरों की एक टीम को सुरंग के बाहर तैनात किया गया है। साथ ही हेलिकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।