Home » कांग्रेस के नाथ की हार पर लगी 10 लाख की शर्त, स्टांप पेपर पर तीन गवाह बने साक्षी
मध्यप्रदेश

कांग्रेस के नाथ की हार पर लगी 10 लाख की शर्त, स्टांप पेपर पर तीन गवाह बने साक्षी

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हाट सीट रही सीट छिंदवाड़ा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मैदान में हैं। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। इससे पहले हार-जीत पर शर्त लगाई जाने लगी है। छिंदवाड़ा में एक पत्र व स्टांप पेपर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है, जिसमें कमल नाथ की हार पर 10 लाख रुपयों की शर्त लगाई गई है। जबकि यहां के भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू के चुनाव हारने पर एक लाख रुपये की शर्त लगाई गई है।

दो लोगों के बीच लगी शर्त में स्टांप पेपर पर तीन गवाह भी शामिल हैं। हालांकि मामला सुर्खियों में आने के बाद शर्त लगाने वालों ने यह शर्त रद्द होने की बात कही। शहर के लालबाग निवासी प्रकाश साहू और राम मोहन साहू ने एक एग्रीमेंट तैयार किया था। इसमें लिखा गया कि अगर कमल नाथ हारते हैं तो वह राम मोहन साहू को 10 लाख रुपये देंगे। अगर भाजपा के बंटी साहू हारेंगे तो राम मोहन साहू एक लाख रुपये देंगे। इस इकरारनामे में तीन गवाह भी शामिल हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के दो युवाओं ने भी आपस में शर्त लगाई है।