Home » मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ राजनांदगांव

मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। देर रात मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी गए नगदी व गहनों को बरामद कर लिया है।

घटना की जानकारी तब हुई जब मां गगई मंदिर का पुजारी घटना के दूसरे दिन तड़के मंदिर पहुंचा। मंदिर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। मंदिर से मां का मुकुट व दानपेटी से नगदी गायब थे। पुजारी ने थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर ने 24 नवंबर की रात्रि में मां गंगई मंदिर का ज्योति कक्ष का ताला तोड़कर माता का मुकुट, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये और करधन की कीमती 10 हजार रुपये, दान पेटी में रखे नगदी  की चोरी कर ली गई है। पुजारी की रिपोर्ट पर गंडई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे ने बताया कि विवेचना के दौरान थाना से तत्काल टीम तैयार कर महज डेढ़ घंटे के अंदर मां गंगई मंदिर के माता का मुकुट, करधन और दान पेटी में रखे नगदी रकम को चोरी करने वाले आरोपी प्रदीप बघेल 27 साल रावणपारा गंडई का पता लगा कर घेराबंदी की गई। आरोपी प्रदीप बघेल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए मुकुट, करधन और दान पेटी में रखे नगदी रकम बरामद कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।