जम्मू-कश्मीर. डोडा जिले में सोमवार को एक मालवाहक वाहन के 250 फुट गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना गुंदाना तहसील के तंताना इलाके में सुबह करीब पांच बजे हुई।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने कहा कि वाहन गुंदना से ठाठरी जा रहा था तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन में दो यात्री और पांच मवेशी थे।पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान कोंथल के मीर अली और डंडी भाला के जफरुल्ला के तौर पर हुई है। चालक अकीब गुलजार को गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।