कोरबा। जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से लोग अपनी जान से भी हाथ धो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा विगत सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे सामने आया है। राताखार की ओर से एक बाइक सवार टीपी नगर की ओर आ रहा था। बाइक में दो लोग सवार थे। टीपी नगर की ओर से ट्रेलर आ रहा था। मार्ग व्यस्त था। कई बाइक सवार भी गुजर रहे थे। इसी बीच अचानक एक 6 साल की बच्ची सड़क को तेजी से दौड़ते हुए पार करने लगी। सड़क के बांयी ओर सड़क पर ही एक नीली रंग की कार को पार्क किया गया था। इस कार चालक की वजह से बच्ची दुर्घटना का शिकार हो गई। बच्ची घर से निकलकर कार के सामने से होते हुए सड़क पार कर रही थी। बच्ची की हाईट इतनी थी कि खड़ी कार की वजह से बाइक चालक को दिखाई नहीं पड़ी। बाइक चालक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बच्ची बाइक के पिछले हिस्से में दौड़ते हुए टकरा गई। बच्ची को भी कार की वजह से बाइक दिखाई नहीं दी।
लोगों ने भी कहा कि बच्ची सड़क को दौड़ते हुए पार कर रही थी, लेकिन बाइक से टकराने की वजह से बच्ची की जान बच गई। वह सड़क पार कर सामने दुकान से सामान लेने के लिए दौड़ी थी। वह सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में भी आ सकती थी। इधर जब बच्ची बाइक से टकराने के बाद सड़क पर गिरी तो लोगों की भीड़ लग गई। बाइक सवार ने बाइक को रोका और बेकसुर होते हुए भी बच्ची का उपचार कराने के लिए नजदीक के अस्पताल ले गया। बच्ची सकुशल है। बच्ची का मुंह बाइक के पिछले हिस्से से टकराया था। हल्का खून निकला था और बंद हो गया। आम तौर पर देखा गया है कि लोग टक्कर मारने वाले की गलती मानते हैं और बड़े वाहन को दोषी ठहराते हैं। इस बात का अंदाजा नहीं लगाते कि दुर्घटना किस वजह से हुई है। कार चालक ने कहा कि बाइक ने बच्ची को टक्कर मारा है, लेकिन उसने यह नहीं सोचा कि उसकी कार की वजह से हादसा हुआ है। कोरबा टूडे स्टूडियों ने इस दुर्घटना की बारीकी से पड़ताल की। दुर्घटना का एक डेमो भी बनाया है। उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हो तो दूध का दूध और पानी हो जाएगा। इस आधार पर यातायात विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं कि आखिर दुर्घटना का कारण क्या है।