Home » खेत में फसल देखने गए किसान की करंट की चपेट में आकर मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
छत्तीसगढ़

खेत में फसल देखने गए किसान की करंट की चपेट में आकर मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

पचपेड़ी। खेत में फसल देखने गए किसान की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अधेड़ ककी मौत बिजली तार के संपर्क में आने से हुई है। पुलिस ने पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी निवासी सनत कुमार साहू पिता अर्जुन साहू 54 वर्ष बुधवार की सुबह 9 बजे के आसपास खाल्हे कन्हार खार स्थित अपने खेत में फसल देखने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था। वह काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं लौटा। दोपहर 3.30 बजे परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो जवाहिर साहू के खेत के पार में सनत कुमार औधे मुंह पड़ा हुआ था। परिजनों ने गांव के कोटवार और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सनत की मौत खेत के उपर से गुजरे हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आने से हुई है। जोकि खेत में नजदीक से गुजरा है। पुलिस ने पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विभाग की अनदेखी, पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पूर्व में भी कई लोगों की जान जा चुकी है। पहले भी एक किसान करंट की चपेट में आया था। लंबे इलाज के बाद उसकी जान बची थी। घटना के बाद भी विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खोदी पाली की ओर से बिछाई गई 11 केवी की लाइन काफी नीचे से गुजरी है। किसान मौत के साए में काम करने को मजबूर हैं। खेत में मवेशी, ट्रैक्टर लेकर जाना खतरे से कम नहीं है। इसकी शिकायत अनेकों बार विभाग से की गई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लापरवाही के चलते एक और जान चली गई।