जमशेदपुर। सोनारी थाना की पुलिस ने प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध 22 अप्रैल, 2022 को मारपीट, हत्या के प्रयास और धमकी देने की प्राथमिकी सोनारी थाना में दर्ज की गई थी। इस मामले में वह वांछित थी। आरोपित सोनारी ग्वाला बस्ती की निवासी है। इससे पहले भी सोनारी थाना में मारपीट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित को जेल भेजा गया था।
बता दें कि चटनी डॉन आपराधिक गतिविधि के कारण हमेशा से सुर्खियों में रही हैं। एक बार पुलिस ने उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की तो चूड़ी से गर्दन काटकर खुदकुशी करने तक की कोशिश कर चुकी है। आठ फरवरी, 2021 को थाना में पूछताछ के लिए हिरासत में रखने के कारण खुदकुशी का प्रयास किया था। उसे एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इलाज के बाद उसे उसकी मां घर ले गई थी। अस्पताल में भी उसने हंगामा मचाया था।
चटनी डॉन के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
चटनी डॉन के खिलाफ सोनारी थाना में छिनतई, लूटपाट जानलेवा हमला और मारपीट के मामले दर्ज है। 2018 में सोनारी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मरीन ड्राइव क्षेत्र में साथियों के साथ ट्रक चालकों से लूटपाट के आरोप उस पर है। चटनी डान पर मारपीट, धमकी और लूटपाट की प्राथमिकी 21 फरवरी को दर्ज की गई थी।
इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई थी। चटनी डान जब घाटशिला जेल में 20 जुलाई, 2021 को बंद थी। तब उसने सुबह के 10 बजे चूड़ी से अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। घटना की सूचना पाकर घाटशिला जेल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। तब उसने घाटशिला जेल अधीक्षक पर घाघीडीह जेल में शिफ्ट करने के लिए 45 हजार रुपये मांगने का आरोप भी लगाया था। घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी उत्पात मचाने पर उसे घाटशिला जेल भेजा गया था।