Home » लाखों की हेराफेरी कर चार डिलीवरी ब्वाय काम छोड़कर भागे, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश

लाखों की हेराफेरी कर चार डिलीवरी ब्वाय काम छोड़कर भागे, केस दर्ज

लखनऊ। ऑनलाइन बुकिंग सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनी के चार डिलीवरी ब्वाय पर लाखों का सामान हड़पने का मामला सामने आया है। केस सरोजनीनगर थाने में दर्ज किया गया है।

कंपनी के नोडल ऑफिसर रामसागर सिंह के मुताबिक कंपनी का व्यवसाय ई- कार्ट के माध्यम से संचालित होता है। कंपनी का दफ्तर सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्टर नगर इलाके में है। कंपनी पूरे प्रदेश में ग्राहकों के ऑनलाइन खरीदे गए सामान की डिलीवरी करती है। उनका आरोप है कि डिलीवरी एजेंट मथुरा निवासी धीरज सिंह, फर्रूखाबाद निवासी कौशल कुमार पांडेय, बदायूं निवासी रामकृष्ण और फर्रूखाबाद निवासी गोविंद ने हब से 13 लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिए। चोरी किए गए सामान में आईफोन, घड़ी और इयरपोड्स शामिल है।

इसके अलावा आरोपियों ने ग्राहकों के वापस किए गए सामान को बदलकर उसकी जगह पत्थर और साबुन जैसी वस्तुएं रहकर कंपनी को वापस कर दी। शिकायत सामने आने पर छानबीन और जांच की गई तो आरोपियों की हरकत के बारे में पता चला। लाखों की हेराफेरी कर सभी आरोपी काम छोड़कर भाग निकले। बुधवार को रामसागर सिंह की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।