Home » साइकिल रोककर मदद करने उतरा, हाईटेंशन तार हटाते समय चपेट में आकर दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

साइकिल रोककर मदद करने उतरा, हाईटेंशन तार हटाते समय चपेट में आकर दर्दनाक मौत

सक्ती। साइकिल सवार युवक को हार्वेस्टर चालक की मदद करना भारी पड़ गया। हार्वेस्टर चालक की लापर्वाही से साइकिल सवार युवक की जान चली गई। मामला सक्ती जिले के ग्राम जामपाली का हैं।

मिली जानकारी के अनुसार तार हटाने के लिए हार्वेस्टर चालक ने साइकिल से गुजर रहे सोनू सिदार से मदद मांगी थी। उसने तार को हटाने के लिए हार्वेस्टर की सवारी की, तभी अचानक से हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है हार्वेस्टर का चालक मौके से फरार हो गया है। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अचानकपुर में निवास करने वाला सोनू सिदार 20 वर्ष रोजी मजदूरी का काम करता था और वह किसी काम से जामपाली जा रहा था। इसी दौरान प्राथमिक स्कूल के पास हार्वेस्टर चालक की लापरवाही से 11 केवी तार के करेंट की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। साथ ही मशीन को भी जब्त करने की कार्रवाई की है।

Search

Archives