INDIA. साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जहां टी20 और वनडे की कमान एडन मार्क्रम के कंधों पर दी गई है। तो वहीं टेस्ट की अगुवाई टेम्बा बावुमा करेंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा।
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसका दूसरा टेस्ट 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच होगा। बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर चुकी है।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड
एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहले और दूसरे टी20 के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड
एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, वियान मुल्डर, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स।