तुमान। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमान स्थित प्राथमिक लघु वनोपज सह समिति कार्यालय देखरेख के अभाव में जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। कार्यालय गोठान की तरह नजर आने लगा है। कार्यालय के अहाते में मवेशियों ने अपना डेरा जमा लिया है। इधर वन विभाग द्वारा करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर देखरेख के अभाव में वन विभाग का कार्यालय जर्जर स्थिति में पहुंच गया है।
यहां मुख्यालय में वन विभाग के कोई अधिकारी नहीं रहता। इसके चलते भवन जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। आलम यह है कि वन विभाग का यह कार्यालय गोठान जैसा दिखाई दे रहा है। हाल ही में शहर के रूमगरा स्थित हवाई पट्टी का कायाकल्प हुआ है। यहां भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हो गई थी। हवाई पट्टी के रनवे पर अनाधिकृत रूप से कई लोग और जानवर प्रवेश करने लगे थे। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। रनवे के चारों ओर कटीले तार से फेसिंग कराने के साथ ग्रीन नेट लगाया गया है, ताकि सुरक्षित तरीके से प्लेन लेंडिंग और टेकऑफ हो सके।